Raja Raguvanshi Murder Case में 7वीं गिरफ्तारी ने केस पलटा
Raja Raguvanshi Murder Case हत्याकांड में हुई सातवीं गिरफ्तारी एक दिन में दो अन्य दो अन्य आरोपियों को शिलांग पुलिस ने दबोच लिया है पहले प्रॉपर्टी कारोबारी शिलांग जेम्स भोपाल भागने की फिराक में था एसआईटी ने शनिवार रात दिवस जिले के भौंरासा टोल प्लाजा पर गिरफ्तार किया वही दूसरा आरोपी बल्ला अहिरवार नामक सुरक्षा गार्ड को अशोकनगर जिले के उसके गांव से गिरफ्तार किया वह उस प्रॉपर्टी पर तैनात था और साथ में वहां पर कारपेंटर का काम भी कर रहा था जहां पर सोनम रुकी थी और साथ में मकान मालिक को भी गिरफ्तार किया है सोनम के पास जो भी सामान था उसे समान का पता लगाने के लिए इन सबको हिरासत में लिया है क्योंकि सोनम का सामान उस बिल्डिंग में नहीं मिला है
पुलिस को तलाश है राजा के लैपटॉप गहने और पिस्तौल
पुलिस को उस समान की तलाश है जो राजा जो राजा हनीमून पर जाते हुए अपने साथ लेकर गए थे पूछताछ में जेम्स ने बताया कि उसने सोनम का बक्सा जलाकर राख कर दिया है हालांकि घटनास्थल पर पुलिस को राजा का लैपटॉप पिस्तौल और गहने नहीं मिले हैं जेम्स वही व्यक्ति है जिसने हत्याकांड के बाद आरोपी विशाल चौहान को फ्लैट किराए पर दिया था फ्लैट की महीने की किराया राशि 17000 रुपए बताया गया है दोनों आरोपियों को इंदौर की कोर्ट में पेश कर एक शिलांग ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड मांगी जाएगी। इस केस में अभी और रहस्य छुपे हुए हैं
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now