पठानकोट एनएच पर भट्ठी नाला के पास नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों से 204 ग्राम चरस बरामद

HimachalNewDay
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पठानकोट एनएच पर भट्ठी नाला के पास 2 युवकों से 204 ग्राम चरस बरामद

पठानकोट एनएच पर भट्ठी नाला के पास 2 युवकों से 204 ग्राम चरस बरामद

पठानकोट मार्ग पर पुलिस की SUI सेल की टीम ने मोटर सवारी दो युवकों से 204 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद हवालात में बंद कर दिया है आरोपियों को पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जा रहा है पुलिस ने चरस तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी अपने कब्जे में ले लिया है जानकारी के अनुसार SUI सेल मुख्य आरक्षी योगराज की अगुवाई में पठानकोट मार्ग पर भट्टी नाला के पास नका लगा रखा था इस दोरान चंबा की ओर से आई मोटरसाइकिल को निरिक्षण के लिए रोका गया पुलिस को देखकर युवक घभरा गए 

आरोपियों की पहचान और उन पर हुई कार्रवाई

पुलिस की पूछताछ में युवको  ने अपनी पहचान सौरभ कुमार हाउस नंबर 428 मोहल्ला क्थेरा तहसील जालंधर और दीपक कुमार हाउस नंबर 109 तहसील और जिला जालंधर बताई है पुलिस ने तलाशी के दौरान कब्जे से 284 ग्राम चरस बरामद की आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है उधर एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है उनके खिलाफ उनके अनुसार आगामी कानूनी एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है उन्होंने बताया कि चरण माफिया कि धर पकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा