Live in relationship यह नाम आप सभी ने सुना होगा भारत में अब लोग शादी किए बिना पति और पत्नी की तरह अगर रहते हैं तो उसे लाइव इन रिलेशनशिप कहते हैं और आप इन लोगों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई भी नहीं कर सकते हैं और बदलते समय के साथ यह अब बहुत ही ज्यादा प्रचलित हो रहा है लिए आपको बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट का इस पर क्या कहना है
क्या शादीशुदा व्यक्ति किसी और के साथ Live In relationship में रह सकते हैं Court का अहम फैसला
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला जिसमें एक couple था उसको Police Protection चाहिए थी क्योंकि वह दोनों रह रहे थे और उनके माता-पिता को उससे दिक्कत थी सुप्रीम कोर्ट में इस केस की सुनवाई हो रही थी तो Additional chief standing counsel ने बताया कि जब सुप्रीम कोर्ट में उन्हें Police Protection देने की बात चल रही थी तो सुप्रीम कोर्ट ने उनकी पुलिस verification करवाई और उनका background चेक किया गया तो यह पाया गया महिला पहले से ही शादीशुदा है तो पुलिस प्रशासन ने यह पाया किया महिला पुलिस प्रशासन में ही काम करती है और इनका एक बच्चा भी है और महिला के साथ जो लड़का लाइव इन रिलेशनशिप में रह रहा था वह भी पहले से शादीशुदा था और उनकी भी एक 12 साल की बेटी है और वह दोनों ही लड़का और लड़की अपने पति और पत्नी को तलाक दिए बिना साथ में रह रही है
इलाहाबाद हाई कोर्ट का Live in relationship पर अहम फैसला
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन दोनों ही लड़का और लड़की को फटकार लगाई और उन्हें कोर्ट ने यह बताया कि आपने यह इतनी बड़ी बात छुपाई है कि आप दोनों पहले से ही शादीशुदा हो और उनको Police Protection देने की याचिका भी खारिज कर दी गई और आगे से कोई ऐसी हरकत ना करें हरकत ना करें उसके लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दोनों लड़का और लड़की पर 50-50 हजार का जुर्माना लगा दिया
कानून Live In relationship के ऊपर क्या कहता है
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दोनों को फटकार लगाते हुए कहा कि Live In relationship में रहना जायज है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि हर कोई Live In relationship में रह सकता है उसके लिए आपको समाज की नजरों में इसे मान्य बनाना होगा और आपको मर्यादा में भी रहना होगा
Live In relationship में रहने की योग्यता
- लड़का और लड़की शादी की उम्र के होने चाहिए
- लड़का 21 साल का और लड़की 18 साल की होनी चाहिए
- आप कुंवारे होने चाहिए
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now