Employment Exchange Kullu Interview Recruitment 2025
रोजगार समाचार में आज हम आपको बताएंगे जिला रोजगार कार्यालय चंबा द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न पदों पर इंटरव्यू होने हैं इंटरव्यू की दिनाक स्थान और कंपनी का नाम और कौन से पदों पर इंटरव्यू होने हैं और उसकी योग्यता और आपको वेतन क्या मिलेगा सभी जानकारी नीचे दी गई है कृपया ध्यान पूर्वक पड़े
Employment Exchange Kullu Interview Notification 2025 मैसर्ज न्यू कुल्लू एजूकेशन सैंटर प्राईवेट लिमिटेड ढालपुर कुल्लू हि० प्र० द्वारा उम्मीदवारों के लिए ट्रेनर के कुल 06 रिक्त पदों की भर्ती की मांग इस काय्यालय को अधिसूचित की गई है। उक्त भर्ती हेतु कैंपस साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू मेंआयोजित करवाए जाएंगे । रिक्त्तियों के लिए आवश्यक योग्यता बी०कॉम0 / एम0कॉम0 के साथ टैली, डी०सी०ए०, पी०जी०डीoसीoएo, बी०सीoएo, एम০सीoएo, कटिंग एण्ड दे्लरिंग मेंआई०टी०आई०/ सी०टी0आई० तथा आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए । वेतनमान रूपए 12,000/-से 15.000 /-मासिक होगा तथा नौकरी का कार्य स्थल कुल्ल है ।
योग्य उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित दिनांक 23-01-2025 को सुबह10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय, कुल्लू मे पहुँच कर कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते
उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो और यदि पंजीकृत नहीं है तो ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा लें तथा इंटरव्यू के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। इच्छुकतथा योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल www.eemis.hp.nic.in पर जाए
Official Notification
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now