Dalhousie hotel में मेनेजर Rajinder death mystery जानिये पूरी घटना कैसे हुई मोत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dalhousie hotel में  Rajinder death mystery जानिये पूरी घटना कैसे हुई मोत

Dalhousie hotel में  Rajinder death mystery जानिये पूरी घटना कैसे हुई मोत 

Dalhousie hotel में  मेनेजर Rajinder death mystery जानिये पूरी घटना कैसे हुई मोत

चंबा Dalhousie Hotel Manager Rajinder Death Mystery  नमस्कार आपका स्वागत है HimahalNewDay.In में आपको बता दे बीते रात बनीखेत के डलहौजी होटल में खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है इसमें तीन लोगों हाथ बताया जा रहा है जिसमें से कुछ पुलिस कर्मचारी है कौन शामिल है कौन नहीं यह तो अभी जांच का विषय है लेकिन आपको बता दे एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रही है  वीडियो के आधार पर अगर हम बात करें तो दिनाक 1-1-2025 तकरीबन रात 2:12 पर कुछ लोगों के बीच कहां सुनी हुई और उसे वीडियो में एक पुलिस कर्मचारियों को उसे होटल में देखा जा सकता है अब वह सीसीटीवी कैमरा बाहर का था इसलिए सिर्फ सीसीटीवी कैमरे में अंदर की आवाज़ ही रिकॉर्ड हुई है और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग यह कह रहे हैं कि लड़के की डेथ हो गई है और गाड़ी बुलाओ और लोग गुस्से में गालियां निकाल रहे हैं और आसपास के लोग अंदर  झांक के देख रहे हैं कि क्या हुआ है

गुस्से में बनीखेत के स्थानीय लोगों ने किया चक्का जाम

आधी  रात डलहौजी होटल में राजेंद्र नाम के मेनेजर  की तीन लोगों ने मिलकर हत्या कर दी और उनको जान से मार दिया गुसाई  लोगों ने बनीखेत के बस स्टैंड में चक्का जाम कर दिया और 2:00 बजे से सभी FIR लिखवाने की कोशिस कर रहे थे  लेकिन फिर नहीं लिखी जा सकी क्योंकि उसमें पुलिस कर्मचारी भी शामिल थे गुसाई भीड़ में 3 घंटे की मोहलत पुलिस  प्रशासन को दी और मीडिया के हवाले से उन्होंने यह साफ कह दिया कि अगर 3 घंटे के अंदर हमारी FIR दर्ज नहीं हुई और मुजरिम अगर हमारे सामने नहीं लाये गए तो हम पुलिस चौकी को ही जला देंगे और साथ ही आपको बता दें कि वहां के स्थानीय लोगों की यह भी मांग है कि पुली पूरी चौकी के   कर्मचारियों को यहां से बदले जाए और यहां पर नहीं नए कर्मचारी रखे जाएं

मौके पर एसपी चंबा अभिषेक यादव ने लिया हालात हालात का जायजा

Dalhousie hotel में  मेनेजर Rajinder death mystery जानिये पूरी घटना कैसे हुई मोत
आपको बता दे की मौके पर SP चंबा  अभिषेक यादव बनीखेत बस स्टैंड चंबा में पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों को यह आश्वासन दिया कि FIR जरूर होगी और जो जो लोग इस मर्डर मिस्ट्री में शामिल है उन सब पर कार्रवाई होगी और बाकायदा आपको FIR की कॉपी दी जाएगी और उन्होंने यह भी स्थानीय लोगों को कहा कि  आरोपी हमारे पास है और  आपके सामने हम उनको जरूर लगाएंगे पहले हमें अपनी कार्रवाई करणी दी जाए उन्होंने यह लोगों से गुहार लगाई है

परिवार के लोग भी मौके पर मौजूद है और पुलिस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं

Dalhousie hotel में  मेनेजर Rajinder death mystery जानिये पूरी घटना कैसे हुई मोत
आपको बता दे कि पीड़ित का परिवार भी मौके पर मौजूद है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना दिए हुए हैं और आपको बता दें कि परिवार की एक ही मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए और जल्द से जल्द जांच शुरू की जाए परिवार का आरोप यह है कि पुलिस प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है और उनकी FIR भी नहीं लिखी जा रही है  उन्होंने यह सारी जानकारी एसपी चंबा को दी अब देखना होगा एसपी चंबा इस केस को कैसे आगे बढ़ाते हैं फिलहाल उन्होंने लोगों से शांत रहने की गुहार लगाई है और उन्होंने अपनी ओर से हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है साथी लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि यदि इसमें पुलिस विभाग के कर्मचारी का भी हाथ है तो उनको भी बक्शा नहीं जाएगा 
साथी आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच धक्का मुक्की हुई है पर मौके पर एसपी चंबा अभिषेक यादव ने स्थिति को संभाल लिया है

Join Us on For latest News update
Whatsapp Join us
Telegram Join us
Facebook Join us
Instagram Join us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now