भाई बहन का रिश्ता हुआ बदनाम भाई ने किया बहन को गर्भवती Himachal Samachar Today

Vishal Malhotra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

भाई बहन का रिश्ता हुआ बदनाम भाई ने किया बहन को गर्भवती Himachal Samachar Today


हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रहे व्यवहार से हिमाचल प्रदेश में लड़कियों के लिए अब रहना खतरे से खाली नहीं है अपने स्कूलों में लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें होते हुए  देखी  अपने लड़कियों पर हथियार से वार होते हुए देखे अपने बच्चों के साथ अश्लील हरकतें होते हुए देखे लेकिन अब  हिमाचल प्रदेश में बहुत अजीब घटना सामने आई है जहां भाई ही बन गया बहन का दुश्मन

भाई बहन का रिश्ता हुआ बदनाम भाई ने क्या बहन को गर्भवती

भाई ही बन गया बहन का दुश्मन जी हां कांगड़ा में एक भाई ने बहन के साथ किया दुष्कर्म और सगे भाई ने अपनी बहन को ही गर्भवती कर दिया मायके में ही रहती थी 4 साल पहले पीड़िता की शादी हुई थी और शादी के बाद हालात सही न होने के कारण वह मायके में ही रहती थी ठीक है शादी जयसिंहपुर में हुई थी आरोपी की पत्नी ने  अपनी ननद का साथ देते हुए अपने पति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और पीडित लड़की के दो बच्चे भी हैं

पत्नी ने की पति के खिलाफ FIR

बीते रविवार को आरोपी की पत्नी को उनकी ननद ने सारी घटना की बात बताई और जिस पर पीड़िता की भाभी ने अपने पति के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाना में फिर डर जे करवा दी है

आखिर भाई ने ऐसा क्यों किया 

पीड़िता की भाभी ज्यादातर अपने मायके में ही रहती थी और उनके दो बच्चे थे बीते रविवार को पीड़िता ने अपनी भाभी को पूरी बात बताइए जिसके परिणाम स्वरूप भाभी ने ननद का साथ दिया

DSP बैजनाथ अनिल शर्मा ने पूरे मामले पर क्या कहा

उधर पुलिस ने आरोपी की पत्नी के कहने पर शिकायत दर्ज कर ली है और साथ ही आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल शर्मा ने कर दी है पुलिस टीम द्वारा पीड़िता के भाई यानी आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तार भी किया जाएगा

विशेष सूचना

कृपया आप सभी से विनम्र निवेदन है यदि आप हिमाचल प्रदेश की ताज और निष्पक्ष खबरें अगर पढ़ना चाहते हैं तो HimachalNewDay के सोशल Platform Telegram & Whatsapp हमें Join कर लीजिए ताकि आपको हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ सके