केंद्र की योजना पर हिमाचल का स्टीकर कैबिनेट रैंक होल्डर नेता का सफेद झूठ Himachal News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

केंद्र की योजना पर हिमाचल का स्टीकर कैबिनेट रैंक होल्डर नेता का सफेद झूठ Himachal News

केंद्र की योजना पर हिमाचल प्रदेश का स्टीकर कैबिनेट रैंक होल्डर नेता का सफेद झूठ जी हां कांगड़ा के विधायक और कैबिनेट रैंक के होल्डर रस वाली अभी हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिखाई दिए और पीएम आवास योजना के स्टीकर में अपनी और मुख्यमंत्री की तस्वीर उन्होंने लगाई थी जबकि पीएम आवास योजना में यह साफ लिखा है कि अगर कहीं भी पीएम आवास योजना के द्वारा अगर किसी को घर दिया जाएगा तो वहां पर स्टीकर से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी ताकि लोगों को साफ पता लग सके के यह घर केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं लेकिन कांगड़ा के विधान विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसी ही घटना देखने को मिली है और इस घटना को हमने लोगों के सामने रखना सही समझा ताकि लोगों को पता लग सके कि वर्तमान सरकार आपके लिए क्या कर रही है

इस योजना में केंद्र सरकार और हिमाचल सरकार कितना खर्च करती है

इस योजना में केंद्र सरकार 90% जबकि हिमाचल सरकार मात्र 10% खर्च करती है तो स्टीकर में कहीं भी हिमाचल प्रदेश की सरकार का स्टीकर होना लाजमी नहीं है क्योंकि 10% तक खर्च यहां पर ना के बराबर है 

जनता से आखिर क्या कहा GS Bali ने

GS Bali ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में पैसे डाल दिए हैं और हमने दिल्ली केंद्र सरकार को खत लिखा है और उनसे हम और पैसा लेकर आएंगे ताकि हम और घर बना सके लेकिन उन्होंने लोगों के सामने सफेद झूठ बोलने का काम करा है आपको बता दें कि केंद्र सरकार 90% इसमें पैसा खर्च करती है और प्रदेश की वर्तमान सरकार सिर्फ 10% ही  इसमें खर्च करती है और साथ ही स्टिकर में प्रधानमंत्री की फोटो की जगह उन्होंने अपनी वर्तमान सरकार की फोटो यहां पर लगा दी और यह जो जनसभा बुलाई गई थी यह जनसभा सिर्फ 500 लोगों को घर पीएम आवास योजना के अंतर्गत देने के लिए बुलाई गई थी जबकि GS Bali के बेटे ने इसको 1007 बताया तो जनता को यह सारा सच पता होना चाहिए

हमारे पड़ोसी राज्यों को कितने घर मिले हैं

हमारे पड़ोसी राज्य हरियाणा 77058 पूजा घर पीएम आवास योजना के अंतर्गत इनको मिले हैं और पंजाब को  63,985 अप को 70,834 और आंध्र प्रदेश को 684 आप सबको बताओ होना चाहिए हिमाचल प्रदेश को सबसे ज्यादा 92,364 घर पीएम आवास योजना के अंतर्गत मिले हैं

पीएम आवास योजना का पैसा आपको कैसे दिया जाएगा

यह पैसा आपको कैसे मिलेगा पीएम आवास योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार आपको 130,000 देगी जबकि हिमाचल सरकार आपको 20,000 देगी यह पैसा आपको तीन किस्तों में मिलेगा पहली किस्त पर 65,000 दूसरी किस्त 50,000 और तीसरी किस्त 15,000 की मिलेगी

विशेष सूचना

कृपया आप सभी से विनम्र निवेदन है यदि आप हिमाचल प्रदेश की ताज और निष्पक्ष खबरें अगर पढ़ना चाहते हैं तो HimachalNewDay के सोशल Platform Telegram & Whatsapp हमें ज्वाइन कर लीजिए ताकि आपको हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ सके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now