दिवाली से पहले कर्मचारी और पेंशनर को मुख्यमंत्री की ओर से बड़ा तोहफा कर्मचारियों को 4% DA देने के बाद अब पेंशन को 4% DA मिलने जा रहा है और साथ ही 75 के ऊपर जिनकी उम्र है उन्हें एरिया मिलने जा रहा है और साथ ही class 4 के 20000 कर्मचारियों को एरिया मिलने जा रहा है आज ही यह तीन अधिसूचनाएं जारी की गई है
पेंशनर को 4% DA देने की अधिसूचना जारी
मुख्यमंत्री की ओर से पेंशनर को 4% DA देने की अधिसूचना जारी कर दी गई है यह दिए की किस्त इनको 1-1-2023 की जारी होने जा रही है और इस अधिसूचना के जारी होने के बाद इनकी सैलरी 38 से 45% बढ़ जाएगी और यह लाभ 1 lakh 90 हजार पेंशनर को होने जा रहा है और आपको बता दें कि इसमें1.5 करोड़ खर्च होने वाले हैं और यह benifit इनको 28 अक्टूबर को मिलने जा रही पेंशन में ही हो जाएगा मतलब यह 4% DA उनकी इस बार की मिलने वाली पेंशन में ही इनको मिल जाएगा
पेंशनर को एरिअर मिलने की अधिसूचना जारी
दिवाली आने से पहले मुख्यमंत्री सभी कर्मचारी और पेंशनर को खुश करने में लगे हुए हैं ऐसे में पेंशनर जिनकी उम्र 75 साल से ऊपर है उनको एरिया मिलने जा रहा है और इनकी संख्या 35000 है और इसमें 100 करोड़ का खर्च आने वाला है 2016 के वेतनमान के अनुसार इनकी सैलरी जरूर बढ़ा दी गई थी लेकिन इनको एरिया नहीं मिला था अब इनको यह बेनिफिट मिलने जा रहा है
class 4 के कर्मचारियों को एरिअर मिलने की अधिसूचना जारी
Class 4 के 30000 कर्मचारियों को 20000 एरिअर मिलने जा रहा है और यह एरिअर इनको इस बार की सैलरी जो 28 अक्टूबर को उनकी आएगी उसके साथ ही इनको यह एरिअर मिल जाएगा और आपके साथ ही बता दें कि इन तीनों अधिसूचना के जारी होने के बाद इसमें तकरीबन 300 करोड़ का खर्च होने वाला है लेकिन मुख्यमंत्री दिवाली से पहले कर्मचारियों को पूरी तरह से खुश करने में लगे हैं
विशेष सूचना
कृपया आप सभी से विनम्र निवेदन है यदि आप हिमाचल प्रदेश की ताज और निष्पक्ष खबरें अगर पढ़ना चाहते हैं तो HimachalNewDay.In के Social Media Platform Telegram & Whatsapp हमें Join कर लीजिए ताकि आपको हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ सके
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now